April 28, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पीजी कॉलेज लोहाघाट में नमामि गंगे के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ क्राफ्ट में वर्षा जोशी पहले भूमिका दूसरे सागर जोशी तीसरे स्थान पर रहे

चंपावत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट द्वारा नमामि गंगे के अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं की गई।
जिसमें स्लोगन, पोस्टर, अवशिष्ट पदार्थों से बनी वस्तुएं और काव्य पाठ (मेरा नौला मेरा धारा )कविता पाठ किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालय से आए हुए छात्र-छात्राओं ने अपनी बेहतरीन कविताओं के माध्यम से सभी को जानकारी दी कि मेरा नौला मेरा धारा किस तरीके से हमें सहयोग करता है।
स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से (बिन पानी सब सून ) अवशिष्ट पदार्थ से बनी वस्तुएं सराहनी थी।इस कार्यक्रम में अवशिष्ट पदार्थों से बनी क्राफ्ट में वर्षा जोशी प्रथम भूमिका द्वितीय सागर जोशी तृतीय स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉ अपराजिता डॉ अभिषेक पंत डॉ सीमा नेगी रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में स्तुति मेहरा प्रथम, इशिका जोशी, द्वितीय व तनिष्का मौनी तृतीय स्थान पर रही, जिसमें निर्णायक की भूमिका में डॉ प्रकाश लखेड़ा डॉ एस पी सिंह डॉरवि सनवाल रहे ,कार्यक्रम स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें मौलिक पांडे प्रथम द्वितीय स्थान पर गुंजन तृतीय स्थान पर श्रीष जोशी रहे। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉ बी पी ओली डॉ वंदना चंद डॉ स्वाति जोशी रहे। चतुर्थ कार्यक्रम महाविद्यालय एवं विद्यालय स्तर का काव्य पाठ रहा जो की बहुत सराहनीय रहा। सभी छात्रों ने मेरा नौला मेरा धारा शीर्षक को लेकर काव्य पाठ किया जिसमें प्रथम स्थान कृष्णा गायत्री द्वितीय स्थान आकाश मेहता, तृतीय स्थान पर कार्तिक कुमार तथा सामर्थ थापा तथा बरेली निर्णायक की भूमिका में दिनेश राम डॉ ममता बिष्ट डॉ स्वाति जोशी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संगीता गुप्ता प्राचार्य द्वारा की गई प्राचार्य ने सभी विद्यालय से आए प्रधानाचार्य व अध्यापक को छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया व संबोधित किया प्राचार्य ने सभी छात्रों के कार्यों की सराहना की और उनके द्वारा बनाए गए स्लोगन पोस्टर अवशिष्ट पदार्थों से बनी सामग्री व काव्यपाठ की भी प्रशंसा की। छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों को ने नमामि गंगे की सराहना की व पॉलिथीन को ना कहे, कार्यक्रम की भी सराहना की नमामि गंगे क्लब की ओर से जूट के बैंकों के माध्यम से पॉलिथीन से दूर रहने का संदेश दिया गया। केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया व भविष्य में पॉलिथीन से दूर रहने को कहा।
कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ लता कैड़ा डॉ सुमन पांडेय द्वारा किया गया। जिसमें सदस्य डॉ कमलेश सक्टा ने सहयोग किया कार्यक्रम में श्री रमेश जोशी, रमेश चंद्र भट्ट, नवीन राय, भावना गड़कोटी निकिता, राय, ज्योति राय, कविता, हिमानी, गढ़कोटी व विभिन्न विद्यालय से आए छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। महाविद्यालय की ओर से काव्य पाठ में मुकेश कुमार मोहित ,मानसी व हिमानी गड़कोटी ने प्रतिभाग किया। सभी की कविताएं सराहनीय उत्कृष्ट रहे। सभी छात्राओं को प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। व भविष्य में भी नमामि गंगे के कार्यक्रम में सहयोग देते रहने को कहा।

शेयर करे

You may have missed