चंपावत।
थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति दुबड में ₹ 81,08,948 का घोटाला करने वाले निलंबित सचिव को किया गया गिरफ्तार
जनपद चम्पावत के थाना पाटी क्षेत्रांन्तर्गत बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति दुबड में स्थित है । जिसमे पाटी ब्लाक क्षेत्र के किसानों के द्वारा समिति के माध्यम से रवि एवं खरीफ की फसलों के लिये ऋण लिया जाता था। जय राम नामक व्यक्ति वर्ष 2012 से मई 2024 तक सचिव के पद पर तैनात था। उस दौरान सचिव जयराम द्वारा किसानों के खातों में गडबडी की गई जिसकी शिकायत किसानों द्वारा की गई थी।
जिसके क्रम में सदस्य सचिव जिला प्रशासनिक कमेटी,प्रा.कृ.ऋण सह.समितियां केन्द्रियन सेवा जिला सहकारी समितियां उत्तराखण्ड चम्पावत द्वारा पाँच सदस्सीय जाँच समिति का गठन किया गया। जाँच समिति द्वारा अपनी जाँच पूर्ण करने के उपरान्त अपनी जाँच में तत्कालीन निलंबित सचिव जयराम ने समिति व काश्तकारों का कुल 81 ,08,948/-(इक्यासी लाख आठ हजार नौ सो अडतालिस रुपये ) का गबन करना तथा समिति के दस्तावेजों में कूट रचना करने का दोषी पाया गया। जाँच समिति के सदस्य अनिल जोशी सहायक विकास अधिकारी विकासखण्ड पाटी की तहरीर व जाँच रिपोर्ट के आधार पर थाना पाटी में मुकदमा अपराध संख्या 10/2025 धारा-316,318,336,338 BNS बनाम निलम्बित सचिव जयराम पंजीकृत किया गया ।
उक्त मामला स्थानीय किसानों व ग्रामीणों की भावनाओं से जुडा होने तथा गम्भीर प्रवृत्ति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष पाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 28 अप्रैल को वांछित आरोपी निलम्बित सचिव जय राम को पाटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी टीम थानाध्यक्ष ओम प्रकाश,कमल नाथ,
दीपक सिंह शामिल रहे।
More Stories
बगोटी के नागार्जुन मंदिर समिति का हुआ गठन भुवन सिंह बिष्ट अध्यक्ष चुने गए
पीजी कॉलेज लोहाघाट में नमामि गंगे के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ क्राफ्ट में वर्षा जोशी पहले भूमिका दूसरे सागर जोशी तीसरे स्थान पर रहे
लोहाघाट अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ और जनरल सर्जन की हुई तैनाती