माँ भगवती कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर देवीधुरा के बच्चों ने जिले के धार्मिक स्थलों का शैक्षिक भ्रमण किया
देवीधुरा। मां भगवती कंप्यूटर कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने चंपावत जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों और पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया। कोचिंग सेंटर का संचालन कर रहे स्वतः स्वरोजगार कर रहे राज्य पुरस्कार प्राप्त दिव्यांग हिम्मत सिंनग्वाल ने कम्प्यूटर कोचिंग ले रहे छात्र छात्राओं को जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों के साथ पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया और यहां उनसे जुड़े इतिहास की जानकारी दी। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने सिद्ध नरसिंह बाबा मन्दिर, बालेश्वर मंदिर,गोलज्यू मंदिर, घटोत्कच मंदिर, चाय बागान व कोलीढेक झील का शैक्षिक भ्रमण कराया।
इस अवसर पर सक्षम इन्स्टूयूट ऑफ एजुकेशन एंड टैक्नोलॉजी द्वारा संचालित चंपावत ओम होटल में चल रहे डेटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स के संचालक अमित जोशी ने बच्चों को कम्प्यूटर लैब दिखाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया जिससे बच्चों को स्वतःरोजगार के लिए प्रेरित किया जिससे छात्र छात्राएं छात्र आत्मनिर्भर हो सकें।
शैक्षिक भ्रमण में मेघा, नेहा, दीक्षा,किरन, राखी गौरव,डौली, उमा,यामिनी,लक्ष्मी, मोहित, सागर कंचना, दीक्षा, वंदना आदि शामिल रहे।
मां भगवती कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने धार्मिक स्थलों का किया शैक्षिक भ्रमण

More Stories
जीवनदायनी लोहावती नदी को बचाने के लिए व्यापारियों ने वृहत सफाई अभियान चलाया
पहलगाम आतंकी घटना पर केंद्रीय राज्य परिवहन मंत्री अजय टम्टा ने कहा भारत के हर फैसले पर देश की 140 करोड़ की जनता हमारे साथ
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने एनएच में मानसून से पहले डेंजर जोन ट्रीटमेंट का कार्य पूरा करने के दिए निर्देश