April 28, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

जीवनदायनी लोहावती नदी को बचाने के लिए व्यापारियों ने वृहत सफाई अभियान चलाया

लोहाघाट। नगर के व्यापारियों ने लोहावती नदी की सफाई के लिए एक विशेष अभियान चलाया। नदी की बिगड़ती स्थिति और जल प्रदूषण को देखते हुए व्यापारियों ने स्वयं पहल करते हुए श्रमदान किया और बड़ी मात्रा में कूड़ा-कचरा एकत्रित कर उसका उचित निस्तारण किया। रविवार की
सुबह से शुरू हुए इस अभियान में दर्जनों व्यापारी अपने हाथों में फावड़े, टोकरी और झाडू लेकर जुटे। सभी ने मिलकर नदी किनारे जमा प्लास्टिक, कांच, लकड़ी और अन्य अपशिष्ट सामग्री को एकत्र कर निस्तारण किया।व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने कहा कि लोहावती नदी हमारे नगर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर है। इसे साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वह नदी में कूड़ा न फेंकें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।इस दौरान दिनेश सुतेडी,विवेक ओली,टीका देव खर्कवाल, अमित जुकरिया, उमेश ओली,राजू गडकोटी, महेश सिंह बोहरा,विनीत सक्टा, अभिषेक भट्ट,हेम राय मौजूद रहे।

शेयर करे

You may have missed