थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत 224 ग्राम अवैध चरस के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में 15 अप्रैल को चंपावत थाना पाटी की टीम द्वारा वालिक बैरियर के पास कार स्वीफ्ट डिजायर नं0 UP25DM-3678 में 05 व्यक्तियो के कब्जे से 224 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना पाटी में धारा 8/20/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृतकिया
गिरफ्तार अभियुक्त में
महेश गंगवार पुत्र रामेश्वर दयाल गंगवार,उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम खतअवा थाना नवाबगंज जिला बरेली (उ.प्र) राजेश गंगवार पुत्र निरंजन प्रकाश उम्र 38 वर्ष,निवासी ग्राम खमरिया पुल थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत राम चन्द्र पुत्र श्यामाचरण उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम गौंछ थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत,अनिल कुमार पुत्र सूरजपाल सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम राजागार्डन बदायूँ रोड सुभाषनगर जिला बरेली, धर्मेन्द्र पुत्र कडेराम गंगवार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खमरिया पुल थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत को अवैध चरस के साथ पकड़ा।
पुलिस टीम ओम प्रकाश थानाध्यक्ष थाना पाटी अपर उ.नि.सागर बिष्ट, अपर उ.नि. अनंन्तराम राणा, सुरेश चन्द्र चौकी वालिक थाना पाटी, प्रकाश कठायत चौकी वालिक थाना पाटी, नरेन्द्र सिंह चौकी देवीधुरा थाना पाटी, बसंन्त पाण्डे चौकी देवीधुरा, दीपक कुमार, कमल गोस्वामी थाना पाटी शामिल रहे।
पाटी पुलिस ने वालिक बैरियर के पास से चरस के साथ पांच अभियुक्त पकड़े, कार में कर रहे थे चरस की तस्करी

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे