लोहाघाट की ग्राम सभा पाटन पाटनी में तेंदुए ने रात्रि में गोशाला में घुसकर बछड़े को उतारा मौत के घाट
…ग्रामीणों में ख़ौफ़ डर के साए में रह रहे ग्रामीण
लोहाघाट। लोहाघाट से लगी हुई ग्राम पाटन पाटनी के पारगाँव तोक में रात उस समय सनसनी फैल गई जब गौशाला में गाय एवं बछड़ों ने रात में जोर-जोर से अजीब आवाज देना शुरू किया। आवाज़ सुनकर उठे पंकज पाटनी ने जब गौशाला में देखा तो एक तेंदुआ गोशाला में बैठा हुआ था और जब अन्य लोग आये तो तेंदुआ भाग खड़ा हुआ। प्रत्यक्षदर्शी पंकज पाटनी ने बताया कि घटना रात्रि एक बजे की है जब तेंदुए ने उनकी एक बछिया को मौत के घाट उतार दिया। वही इस घटना से लोगो में डर का माहौल बना हुआ हैं ।
लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा देने की माँग स्थानीय प्रशासन एवं वन विभाग से की है। वही घटना से छोटे बच्चे भी काफ़ी सहमे हुए हैं।
वही पाटन के शशांक पाण्डेय ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही उनके बगीचे में भी रात्रि 9 बजे एक बड़ा तेंदुआ दिखाई दिया था। पटाके आदि फोड़ने पर जैसे तैसे तेंदुआ भागा। ग्रामीण महेश पाटनी,चंद्रकांत पाटनी,दीपक पाटनी,जय प्रकाश पाटनी,हीरा पाटनी, चंपा पाटनी,मंजु पाटनी, ममता पाटनी, प्रमोद पाटनी, मुकेश पाटनी, किशोर पाटनी,राकेश पाटनी,हर्षित पाटनी आदि लोगो ने पीड़ित परिवार को उचित सहायता देने की माँग वन विभाग एवं प्रशासन से की है।साथ ही पिंजरा आदि लगाकर तेंदुए को पकड़ने की माँग भी है है जिससे किसी अन्य दुर्घटना से बचा जा सके।
पाटन पाटनी में तेंदुए ने रात्रि में गौशाला में घुसकर बछड़े को उतारा मौत के घाट

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे