April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

नखुडा (खरही) के महाराज का आया बयान कहा उन्हें फंसाया जा रहा है

… लंबे समय से चंपावत के नखुडा (खरही) में आश्रम बनकर रह रहे हैं प्रेम सुगंध महाराज
चंपावत। मीडिया में छपी खबरों के अनुसार
हरियाणा पुलिस का 50 हजार का इनामी भगोड़ा विभोर बत्रा उर्फ प्रेमसुगंध जी महाराज पीलीभीत और चंपावत के आश्रमों में छुपा था। उन पर नेताओं-अफसरों को ठगने और नेपाल भागने के आरोप लगे थे।
वही इन आरोपों को लेकर महाराज का हमने पक्ष जानने की कोशिश की और उनका फोन मिलाया गया एक ही बार में उन्होंने फोन उठा लिया उनका कहना है कि मीडिया चैनल अखबार सोशल मीडिया के किसी भी प्रतिनिधि ने उनसे वार्ता नहीं की तथा उनका पक्ष नहीं जाना। उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक बड़े अधिकारी द्वारा उन्हें फंसाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं भागे हैं जबकि चंडीगढ़ में हैं। उनके खिलाफ जो आरोप लगे हैं वह झूठे हैं। जिसे वह 10 12 दिन में साबित कर देंगे।

चंपावत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चंपावत में किसी भी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं है तथा बाहरी राज्य की पुलिस ने उनसे इस विषय को लेकर किसी भी तरह का संपर्क भी नहीं किया है।

शेयर करे