… लंबे समय से चंपावत के नखुडा (खरही) में आश्रम बनकर रह रहे हैं प्रेम सुगंध महाराज
चंपावत। मीडिया में छपी खबरों के अनुसार
हरियाणा पुलिस का 50 हजार का इनामी भगोड़ा विभोर बत्रा उर्फ प्रेमसुगंध जी महाराज पीलीभीत और चंपावत के आश्रमों में छुपा था। उन पर नेताओं-अफसरों को ठगने और नेपाल भागने के आरोप लगे थे।
वही इन आरोपों को लेकर महाराज का हमने पक्ष जानने की कोशिश की और उनका फोन मिलाया गया एक ही बार में उन्होंने फोन उठा लिया उनका कहना है कि मीडिया चैनल अखबार सोशल मीडिया के किसी भी प्रतिनिधि ने उनसे वार्ता नहीं की तथा उनका पक्ष नहीं जाना। उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक बड़े अधिकारी द्वारा उन्हें फंसाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं भागे हैं जबकि चंडीगढ़ में हैं। उनके खिलाफ जो आरोप लगे हैं वह झूठे हैं। जिसे वह 10 12 दिन में साबित कर देंगे।
चंपावत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चंपावत में किसी भी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं है तथा बाहरी राज्य की पुलिस ने उनसे इस विषय को लेकर किसी भी तरह का संपर्क भी नहीं किया है।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे