चंपावत
ड्रगफ्री देवभूमि अभियान के क्रम में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी है।
थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत 728 ग्राम चरस के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक गणपति के निर्देश पर 8 अप्रैल को थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत थाना पाटी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कलनागाड़ क्षेत्र से अभियुक्त पननाथ पुत्र गंगानाथ, निवासी ग्राम तोक बन्तोला,कचलाकोट, थाना मुक्तेस्वर,जनपद नैनीताल के कब्जे से 728 ग्राम चरस बरामद की है। थाना पाटी में धारा 08/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में में अवर उप निरीक्षक अनंत राम, मुख्य आरक्षी सुरेश चंद्र,आरक्षी प्रकाश कठायत आरक्षी बसंत पांडेय शामिल रहे।
पाटी पुलिस ने 728 ग्राम चरस के साथ मुक्तेश्वर नैनीताल के युवक को किया गिरफ्तार

More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित