April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पाटी पुलिस ने 728 ग्राम चरस के साथ मुक्तेश्वर नैनीताल के युवक को किया गिरफ्तार

चंपावत
ड्रगफ्री देवभूमि अभियान के क्रम में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी है।
थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत 728 ग्राम चरस के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक गणपति के निर्देश पर 8 अप्रैल को थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत थाना पाटी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कलनागाड़ क्षेत्र से अभियुक्त पननाथ पुत्र गंगानाथ, निवासी ग्राम तोक बन्तोला,कचलाकोट, थाना मुक्तेस्वर,जनपद नैनीताल के कब्जे से 728 ग्राम चरस बरामद की है। थाना पाटी में धारा 08/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में में अवर उप निरीक्षक अनंत राम, मुख्य आरक्षी सुरेश चंद्र,आरक्षी प्रकाश कठायत आरक्षी बसंत पांडेय शामिल रहे।

शेयर करे

You may have missed