टनकपुर। राम नवमी पर्व पर मां पूर्णागिरि धाम में आस्था का सैलाब उमड़ा। भारी भीड़ के चलते देवी के मुख्य मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को लंबा इंतजार करना पड़ा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त है। मंदिर समिति के स्वयंसेवक भी व्यवस्था बनाने में हाथ बंटा रहे हैं। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी का कहना है कि नवमी पर्व में 30 हजार से अधिक श्रद्धालु देवी दर्शनों को पहुंचे। राम नवमी को को तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आवाजाही शुरू हो गई। श्रद्धालुओं की हिफाजत यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और तीर्थ यात्रियों को जाम से बचाने के लिए कई जगहों पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया है।
मुख्य मंदिर के पास श्रद्धालुओं की भारी संख्या पहुंची.
मुख्य मंदिर के पास श्रद्धालुओं की भारी संख्या से पूर्णागिरि देवी दर्शन में काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। सभी पार्किंग स्थल वाहनों से अटे पड़े हैं। लेकिन वहीं भारी भीड़ के बीच पार्किंग शुल्क को लेकर अंधेरगर्दी के भी आरोप लग रहे हैं। पार्किंग शुल्क के रूप में काफी वाहन स्वामियों से मनमाना शुल्क वसूलने के आरोप लग रहे हैं। देवी दर्शन के बाद नेपाल के ब्रहमदेव मंडी में सिद्ध बाबा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं। इसके चलते टनकपुर और ब्रहमेदव बाजार में भी खूब चहल पहल है।
More Stories
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
दुधपोखरा सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती के पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ