April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

कोलीढेक का युवक 15.96 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार

कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत 15.96 ग्राम हेरोइन के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
चंपावत । कोतवाली चंपावत पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने 5 अप्रैल रात्रि में बनलेख वन विभाग चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक टैक्सी कार संख्या UK03TA-1219 जो मैदानी क्षेत्र से पहाड़ आ रही थी। लोहाघाट निवासी एक व्यक्ति रोहित कुमार पुत्र मनोज कुमार, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम कोलीढेक से 15.96 ग्राम हेरोइन(Smack)परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में कोतवाली चंपावत में रोहित कुमार
के विरुद्ध धारा 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी एएनटीएफ उप निरीक्षक सोनू सिंह, उप निरीक्षक ललित पांडेय, हेड कांस्टेबल मनोज बेरी,कांस्टेबल अशोक वर्मा,कांस्टेबल अजय कुमार
कांस्टेबल राजेश गिरी शामिल रहे।

शेयर करे