लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय में शीघ्र गर्भवती महिलाओं के किए जाएंगे आपरेशन – सीएमओ
लोहाघाट/चम्पावत। सर्वाधिक ओपीडी वाले उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में ओटी संचालित नहीं होने से अधिकांश मरीजों को रेफर किया जा रहा है। समझ कार्यकर्ता सचिन जोशी ने स्त्री रोग से संबंधित ऑपरेशन थिएटर को संचालित करने और उपकरण खरीदने की मांग की और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा।
वहीं सीएमओ देवेश चौहान ने
शीघ्र गर्भवती महिलाओं के प्रसव में यदि आपरेशन की आवश्यकता होगी तो उनका स्थानीय स्तर पर उन्हें आपरेशन की सुविधा प्रदान करने की बात कही।
जोशी का कहना था कि लोहाघाट के राजकीय चिकित्सालय में जिले के चार ब्लाकों में तीन ब्लाकों के रोगियों का दवाब ही नहीं रहता बल्कि यहां जिले की सीमा से लगे अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं नैनीताल जिले के रोगी भी आते हैं। जोशी ने यहां महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती के लिए जहां माननीय मुख्यमंत्री एवं सीएमओ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं उनका कहना था कि चिकित्सालय में महिला रोग विशेषज्ञ एवं निश्चेतक होने के बाबजूद भी गर्भवती महिलाओं को आपरेशन के लिए बाहर भेजा जाता है।इसका कारण यहां आपरेशन के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का न होना है जबकि दोनों चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने से वह स्थानीय स्तर पर सभी आपरेशन करेंगे।
उधर सीएमओ डॉ चौहान ने लोगों को हो रही दिक्कतों का अहसास करते हुए कहा कि वे अपने स्तर से सभी उपकरणों की व्यवस्था कर महिलाओं को हो रही दिक्कतों को दूर करेंगे। सीएमओ का यह भी कहना था कि लोहाघाट के चिकित्सालय में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के अलावा उनके लिए सभी जरूरी चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था करने के प्रयास में लगे हुए हैं जिससे जिला चिकित्सालय में यहां के रोगियों के दवाब को कम कर उनका धन व समय बचाया जा सके।
फोटो – सीएमओ डॉ चौहान को ज्ञापन देते सचिन जोशी।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे