April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

टिकट न मिलने से नाराज इं प्रशांत ने खुशाल अधिकारी से मिलाया हाथ देखें दोनों ने क्या कहा

लोहाघाट विधानसभा में कांग्रेस पार्टी में चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है कांग्रेस से टिकट के दावेदार रहे उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य इंजीनियर प्रशांत वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी से हाथ मिला लिया है। और लोहाघाट विधानसभा से कांग्रेस को जिताने की बात कही है ।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी ने प्रशांत वर्मा का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
पूर्व में अटकलें लगाई जा रही थी कि प्रशांत वर्मा टिकट न मिलने से नाराज हैं तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं। प्रशांत वर्मा के खुशाल सिंह अधिकारी जे साथ हाथ मिलाने से अब लोहाघाट में कांग्रेस और मजबूत हो गई है।
प्रशांत वर्मा का कहना है कि प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व से हुई वार्ता के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया है उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे। वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि पार्टी से दोनों ने टिकट मांगा था और टिकट मांगना सभी का अधिकार है हम दोनों एक ही विचारधारा के हैं मिलकर हम लोहाघाट से कांग्रेस को जीता कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाएंगे।

वीडियो के लिए क्लिक करें  https://youtu.be/O_JQuMusnFw

शेयर करे