April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

टनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत हत्या की घटना में वांछित चौथे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंपावत/टनकपुर । टनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत
वादी देवेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय व्यास मिश्रा निवासी वार्ड नंबर 5 नई बस्ती थाना टनकपुर ने अपने भाई नरेंद्र मिश्रा की चाकू मार कर हत्या करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 103,61 ,238 bns व 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया था।
हत्या में आरोपी अभियुक्त हरीश भट्ट आकाश पाटनी व धर्मेंद्र कुमार को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । घटना मे संलिप्त वांछित अभियुक्त दीपक राम उर्फ दीपू उर्फ अंग्रेज पुत्र स्वर्गीय शेर राम। निवासी नेपाली बस्ती मनिहारगोठ कोतवाली टनकपुर जनपद चंपावत जो घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर फरार अभियुक्त दीपक राम को सालवनी जंगल टनकपुर से 4 फरवरी को गिरफ्तार किया है । अभियुक्त कोन्यायालय चंपावत के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में चेतन सिंह रावत प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर, सुरेंद्र सिंह कोरंगा थाना अध्यक्ष बनबसा,
हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद यादव,कांस्टेबल नासिर हुसैन,कांस्टेबल अनिल कुमार शामिल रहे।

शेयर करे