लोहाघाट नगर में जल्द बनेगा स्लाटर हाउस
-पेयजल, पथ प्रकाश, स्वच्छता सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
-नगर पालिका लोहाघाट की बोर्ड बैठक में शामिल विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भी दिए सुझाव
लोहाघाट : नगर पालिका सभागार में पालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान यातायात, पेयजल और स्वच्छता आदि मुद्दों को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गए। पालिका की आय बढ़ाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता तथा अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी के संचालन में हुई बैठक में मौजूद विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि गर्मियों में पेयजल समस्या को देखते हुए ठाड़ाढ़ुंगा वार्ड में दो सोलर हैंडपंप लगाए जाएंगे। आदर्श कालोनी में खराब पड़े हैंडपंप को ठीक करवाया जाएगा। पालिका में बनी कार पार्किंग में छोटे चार पहिया वाहन खड़ा करने के लिए महीने का 800 रुपया शुल्क रखा गया है,जबकि पुलिस थाने के उपर बनी पार्किंग में निश्शुल्क व्यवस्था की गई है। बैठक में नगर की पेयजल समस्या पर चर्चा की गई। सरयू पेयजल लिफ्ट योजना का निर्माण जल्द से जल्द करने की मांग की गई। नगर की स्वच्छता बनाए रखने, बुजुर्गों के बैठने के लिए जगह-जगह बेंच लगाने, जगह-जगह सीसीटीवी लगाने, स्लाटर हाउस का निर्माण करने का निर्णय लिया गया। सभासदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को रखा। सभासदों ने कहा जिन गलियों में कूड़ा वाहन नहीं जा पता है उन गलियों में हाथ गाड़ी से कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने परिवार रजिस्टर से संबंधित समस्या दूर करने की भी मांग की। अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी ने बताया नगर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। परिवार रजिस्टर से संबंधित की समस्या का समाधान कर लिया गया है। बताया कि नगर में स्लाटर हाउस निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है जिसका जल्द निर्माण किया जाएगा। बैठक में सभासद सुरेश फत्र्याल, खड़क सिंह, योगेश जोशी, आशीष राय, दीपा गोस्वामी, आरती के अलावा कविराज मौनी, पीयूष, ललित भट्ट, प्रकाश उप्रेती, प्रमोद महर, प्रबुद्ध शर्मा आदि मौजूद रहे
पालिका को मिलेगा पूरा सहयोग : अधिकारी
बैठक में शामिल विधायक अधिकारी ने नवनिर्वाचित बोर्ड को शुभकामनाएं दी
प कहा नगर के विकास के लिए वे पालिका बोर्ड का पूरा सहयोग करेंगे। विधायक ने नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने, नगर को साफ सुथरा बनाए रखने के सुझाव दिए। कहा कि अवैध मीट की दुकानों को मीट मंडी में शिफ्ट किया जाए। जल्द से जल्द स्लाटर हाउस बनाया जाए। कहा कि इस संबंध में वे जल्द एसडीएम से वार्ता करेंगे।
फोटो…
लोहाघाट पालिका बोर्ड की बैठक में शामिल प्रतिनिधि व विधायक खुशाल सिंह अधिकारी
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे