April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

दिवंगत पत्रकार जगदीश तिवारी के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग को लेकर सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

चंपावत।
मंगलवार को जिले भर के पत्रकारों की ओर से पत्रकारों के शिष्ट मंडल ने सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्रकार के परिजनों को परिजनों के भरण पोषण के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। इस संबंधन में चंपावत जिला पत्रकार संगठन ने दिवंगत पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता शासन स्तर से दिलवाए जाने की मुहिम उठाई है।

हम आपको बता दे की बीते 19 फरवरी को अमर उजाला से जुड़े युवा पत्रकार जगदीश तिवारी का आकस्मिक निधन हो गया था। जिससे उनके परिवार पर अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। परिजनों की स्थिति को देखते हुए संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उचित आर्थिक सहायता की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में चंद्र बल्लभ ओली, चंद्रशेखर जोशी, दिनेश भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।

शेयर करे