चंपावत। भाजपा कार्यालय चंपावत में भाजपा जिला अध्यक्ष हेतु राय शुमारी की गई। जिसमें सात दावेदारों ने दावेदारी प्रस्तुत की।
भाजपा जिला चुनाव अधिकारी अनिल शाही पर्यवेक्षक के रूप में दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र बलिया, राम मल्होत्रा रहे।
जिला चुनाव अधिकारी और भाजपा पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि जिला अध्यक्ष के लिए पूर्व में पदाधिकारी होना और आयु सीमा 45 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष के दावेदार हेतु वर्तमान जिला अध्यक्ष निर्मल महरा, मुकेश कलखुड़िया, सुभाष बगौली, दीपक पाठक गोविंद सामंत हिमेश कलखुड़िया और विनीता फर्त्याल ने दावेदारी पेश की।
अपेक्षित पदाधिकारियों से चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षकों द्वारा राजशुमारी ली गई। जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपनी राय रखी।
बैठक का संचालन जिला चुनाव अधिकारी कैलाश अधिकारी और राजू बिष्ट ने किया। इस मौके पर सतीश पांडे, मुकेश महराना, प्रकाश तिवारी,जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, पूरन मेहरा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, सभी मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रतिनिधि, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी सुमन लता नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश करायत, रामदत्त जोशी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे