चम्पावत
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 01 अभियोग पंजीकृत, बिना अनुमति के चुनाव प्रचार संबंधी 100 जैकेट, 100 पोस्टर, 50 बिल्ले व झंडे जब्त
देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में दिनांक 22.01.2022 को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर व बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस, तथा स्थैतिक निगरानी टीम (SST- Static Surveillance Team) द्वारा कार्यवाही करते हुए ककरालीगेट टनकपुर के पास वाहन संख्या UK18D-9412 में गंगा सिंह पुत्र दलिप सिंह,* निवासी विडोरीया मझौलिया थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर को बिना अनुमति के चुनाव प्रचार संबंधी 100 जैकेट परिवहन करते हुए जब्त की गई।
उपरोक्त सम्बंध में थाना टनकपुर में एनसीआर न0-01/22 अन्तर्गत धारा 171(II) आईपीसी पंजिकृत किया गया है।
जगपूड़ा बैरीयर बनबसा के पास से 02 वाहनो- 01- A/f चेचिस न0- MA1NA2FMXH6K41042 तथा 02- UK 06AG-4506 में बिना किसी वैध कागजात, बिल व अनुमति के चुनाव प्रचार संबंधी 100 पोस्टर व 50 बिल्ले व झंडे परिवहन करते हुए जब्त किए गए।
एसएसटी टीम टनकपुर-
नन्दन सिंह मलरा प्रभारी SST ककरालीगेट टनकपुर
भुवन चन्द्र पाण्डेय
कानि0 गोपाल कोहली
राजेश कुमार
एसएसटी टीम में बनबसा-
दीप चन्द्र कांडपाल प्रभारी SST जगपुड़ा पुल बनबसा
हिम्मत सिंह श्याम लाल
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे