बनबसा क्षेत्र अंतर्गत झपट्टा मारकर महिला का पर्स चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को 05 घण्टों में मय माल के साथ किया गया गिरफ्तार
चंपावत । वादी विशाल बम पुत्र कृष्ण बम,* निवासी वार्ड नंबर 01, थाना चाँदनी, जिला कंचनपुर, नेपाल राष्ट्र, के द्वारा थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी की माता का पर्स जिसमें 2000/-₹ भारतीय थे को झपट्टा मारकर छीन कर ले जाने संबंधी तहरीर दी । जिसके आधार पर थाना बनबसा में धारा 304(2)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना अपर उप निरीक्षक लक्ष्मण चंद को सौंपी गई।
आदेश के अनुपालन में थाना बनबसा पुलिस द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु CO टनकपुर शिवराज सिंह राणा के दिशा निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई ।
विवेचक ASI लक्ष्मण चन्द ने अभियुक्तगणो की तलाश में थाना क्षेत्र में मीना बाजार से 2 व्यक्तियों को बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल* के साथ महिला से चोरी पर्स तथा 1080/ रु. के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों से बरामद सामान के आधार पर अभियोग मे धारा 317 BNS की बढ़ोत्तरी की गयी है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिह जगवाण,अ0उ0नि0 लक्ष्मण चन्द देऊपा, कानि0 110 सीपी मदन सिह,कानि0 19 सीपी ललित कुमार, कानि0 380 सीपी रविन्द्र वर्मन शामिल रहे ।
पकड़े गएमें अभियुक्त सूरज चन्द रजवार उर्फ गोल्डन पुत्र मानी चन्द नि0 वार्ड न0 3 बंगाली कालोनी टनकपुर चम्पावत उम्र 23 वर्ष,अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध भिन्न भिन्न थानों में भिन्न भिन्न धाराओं के अन्तर्गत आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं और अब्दुल हस्मथ उर्फ अज्जू पुत्र अब्दुल हसन नि0 वार्ड न0 3 वर्मा लाइन टनकपुर का रहने वाला है।
More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित