April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

भाजपा नेता गोविंद सामंत ने नगर पालिका चंपावत में 1500 से अधिक मतों से जीतने का किया दावा कहा सीएम के विकास कार्यों से मिल रही जीत

चंपावत । निकाय चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए हैं अब लोगों को परिणाम का इंतजार है 25 जनवरी को मतगणना के बाद परिणाम घोषित हो जाएंगे। लेकिन भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गोविंद सामंत ने अभी से जीत का दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि चंपावत में हुए विकास कार्यों का सीधा फायदा भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री 94% मतों से उपचुनाव में जीते थे इस तरह प्रेमा पांडे भी डेढ़ हजार मतों से जीत दर्ज कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि नगर के अंतर्गत जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा। नगर में हुए विकास कार्य। और आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने के लिए जनता ने भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे के लिए खुलकर मतदान किया है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में हर बूथ में भाजपा ने कड़ी मेहनत की लोगों ने मुख्यमंत्री के विकास कार्यों पर मोहर लगाई है और भाजपा प्रत्याशी एक तरफा
जीत दर्ज करेंगी।
वहीं निवर्तमान पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ने भी ममता वर्मा की जीत का दावा किया है उनका कहना है कि भाजपा के हवाई किले एक-एक ढह गए हैं।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन कठायत ने भी जीत का दावा करते हुए कहा कि लोगों ने इस बार बदलाव के लिए वोट दिया है। झूठे वादों से जनता त्रस्त है। इस बार आम जनता ने कांग्रेस का हाथ मजबूत किया है और उनके प्रत्याशी नीमा कठायत एक तरफा जीत दर्ज कर रही हैं

शेयर करे