April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

नागनाथ वार्ड में अनुसूचित जाति महिला बालेश्वर में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला तल्ली मादली,मल्ली मादली में महिला सीट

चंपावत। चंपावत नगर पालिका में 9 वार्डों में आरक्षण सूची जारी हो गई है जिसमें।
नागनाथ वार्ड में अनुसूचित जाति महिला बालेश्वर में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला तल्ली मादली,मल्ली मादली में महिला सीट
चंपावत। चंपावत नगर पालिका के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में आरक्षण की सूची जारी हो गई है । जिसमें नागनाथ वार्ड में अनुसूचित जाति महिला बालेश्वर वार्ड में अन्य पिछड़ा वर्ग तल्ली मादली में
में महिला मल्ली मादली में महिला भैरवा में अनारक्षित छतार वार्ड में अनारक्षित कनल गांव में अनारक्षित जूप में अनारक्षित और गौरवचौड़ वार्ड में अनारक्षित सीट है। चंपावत नगर पालिका के अंतर्गत 9 वार्डों में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो गई है। विज्ञप्ति प्रकाशन की अंतिम तिथि से सात दिवस के अंतर्गत नगर पालिका कार्यालय परिषद आपत्ती लिखित रूप में प्रस्तुत की जा सकती है।

शेयर करे