April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

रीठा साहिब पुलिस ने सीआईएसफ में चयनित चार युवाओं को सम्मानित किया

चंपावत । रीठा साहिब।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर निर्देशानुसार स्थानीय लोगों को जागरूक करने हेतु एवं साइबर अपराधों के बारे में जानकारी एवं बचाव हेतु थाना रीठा साहिब क्षेत्र से 20 नवयुवकों को साइबर वॉलंटर नियुक्त किया गया था ।
इन साइबर वॉलिंटियरों में से चार युवाओं का एसएससी जीडी सीआईएसफ में चयन होने पर आज थाना रीठा साहिब पुलिस द्वारा चारों युवाओं को थाने में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिसमें थाना प्रभारी कमलेश भट्ट ने चारों युवाओं कोसम्मानित किया। जिसमें 1-संजय बुराठी2-प्रवीण मेहता 3-कमल बड़ेला 4-पारस बगोठी शामिल रहे।

शेयर करे