चंपावत । रीठा साहिब।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर निर्देशानुसार स्थानीय लोगों को जागरूक करने हेतु एवं साइबर अपराधों के बारे में जानकारी एवं बचाव हेतु थाना रीठा साहिब क्षेत्र से 20 नवयुवकों को साइबर वॉलंटर नियुक्त किया गया था ।
इन साइबर वॉलिंटियरों में से चार युवाओं का एसएससी जीडी सीआईएसफ में चयन होने पर आज थाना रीठा साहिब पुलिस द्वारा चारों युवाओं को थाने में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिसमें थाना प्रभारी कमलेश भट्ट ने चारों युवाओं कोसम्मानित किया। जिसमें 1-संजय बुराठी2-प्रवीण मेहता 3-कमल बड़ेला 4-पारस बगोठी शामिल रहे।
रीठा साहिब पुलिस ने सीआईएसफ में चयनित चार युवाओं को सम्मानित किया

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे