April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

करे कोई भरे कोई, संरक्षित महाशीर मछली को मारने वाले एंगुलर की शिकायत करने वाली महिला मंगल दल का परमिट किया निरस्त

चंपावत। चुका एंग्लिंग बीट के अंतर्गत एक एंगुलर पर संरक्षित प्रजाति की मछली महाशीर
मछली को मारने का आरोप लगा था। इसकी शिकायत एंग्लिंग बीट को संचालित कर रही काली गूंठ महिला मंगल की महिलाओं ने वन क्षेत्राधिकारी बूम और पुलिस से की । लेकिन कार्यवाही उल्टा महिला मंगल दल पर की गई है जिससे स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश है । सामाजिक कार्यकर्ता मदन महर और नेचर गाइड सौरभ कलखुड़िया ने  इस कार्यवाही को सरासर गलत बताया। उन्होंने कहा कि कार्यवाही एंगुलर पर होनी चाहिए क्योंकि एंगुलर एक रिटायर्ड बड़ा अधिकारी है इसीलिए उसे बचाया जा रहा है।
महिला मंगल दल ने  बताया कि 9 नवंबर को एंगुलर आसिफ राजा खान नामक एक व्यक्ति ने एंग्लिंग करने का परमिट लिया था। परमिट लेने के बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ एंग्लिंग कर रहा था । एंग्लिंग करने के बाद एक वीडियो प्रकाश में आया जिसमें एंगलर आसिफ राजा और उसके साथियों द्वारा महाशीर मछली को पकड़ने के बाद उसे बुरी तरह घायल किया गया और उसे नदी में नहीं छोड़ा गया जिससे मछली की मौत हो गई। उन्होंने वन क्षेत्राधिकार से सुसंगत धाराओं में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही थाना प्रभारी ठुलीगाढ़ को भी प्रतिलिपि की थी।  जिला मत्स्य अधिकारी कुंवर सिंह  बगड़वाल ने बताया कि

मंगल दल कालीगूठ, पूर्णागिरी, टनकपुर, चम्पावत को एंग्लिंग परमिट निर्गत किये जाने की अनुमति को अग्रिम आदेशों तक निरस्त किया  है, साथ ही पर्यटक आसिफ रजा खान, बविलास आमेर रोड, 64 गोविंदनगर वेस्ट, जयपुर राजस्थान को भी जनपद चम्पावत में एंग्लिंग हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया है। साथ ही नोटिस भेजा है।

शेयर करे