April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

1 नवंबर को मुख्यमंत्री पूर्व सैनिकों एसएसबी जवानों के साथ बनबसा में मनाएंगे दीपावली

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को बनबसा के भ्रमण पर, हेलीकोप्टर से पहुंचेंगे एनएचपीसी हैलीपैड, उसके बाद एसएसबी चौकी में पूर्व सैनिको व सुरक्षा एजेंसियो के साथ मनाएंगे दीवाली

चंपावत । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम है। जिसके तहत मुख्यमंत्री बनबसा पहुंचकर पूर्व सैनिको व अन्य सैनिको के साथ दीपावली मनाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री 1 नवंबर 2024 को जनपद के बनबसा में आयेंगे। वह अपराह्न 12:15 बजे एनएचपीसी हेलीपैड बनबसा पहुंचेंगे। इसके पश्चात 12:45 बजे वह कार द्वारा एनएचपीसी हेलीपैड बनबसा से प्रस्थान कर 1:00 बजे एसएसबी चौकी बनबसा पहुंचेंगे। जहां वह एस.एस.बी, बी.आर.ओ, सी.आई.एस.एफ तथा भूतपूर्व सैनिकों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात अपराह्न 2:15 बजे वह कार द्वारा एसएसबी चौकी बनबसा से खटीमा के लिए प्रस्थान करेंगे।

शेयर करे