टनकपुर/चंपावत। नगर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और खूब लात घुसे चले जिसमें 6 लोग घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की एक दूसरे के खिलाफ तहरीर मिलने पर छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार एक पक्ष के मेन मार्केट वार्ड संख्या 8 निवासी रुकसार अंसारी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर वार्ड संख्या आठ निवासी आरोपी उजैर अहमद अंसारी पर सोमवार की रात करीब 10:30 बजे उसका दुपट्टा खींचने और दूसरे आरोपी शोयब अंसारी पर डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 74, 115(2) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना एसआई हिमानी गहतोड़ी को सौंप दी है। जबकि दूसरे पक्ष के बड़ा बाजार निवासी उजैर अहमद अंसारी ने तहरीर में आरोपी मो. नासिर, आरोपी मो. शकील, आरोपी मो. आफाक, आरोपी चंदा पर उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 351(2), 352 बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे