April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

उधम सिंह नगर किच्छा में घर में घुसकर मारपीट करने वाले मामले में देवभूमि रक्षा मंच ने किच्छा पुलिस का पुतला दहन किया

चंपावत। इस दौरान देवभूमि रक्षा मंच ने जूप में एनएच किनारे पुतला किच्छा पुलिस का पुतला दहन किया। आरोप लगाया कि अर्जुन देव कॉलोनी में गिरीश चंद्र पांडे के घर में अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने उनकी बेटी और पत्नी के साथ मारपीट की लेकिन पुलिस द्वारा मामले को दबाया जा रहा है। उन्होंने किच्छा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।तथा शीघ्र कार्यवाही की मांग की । पुतला दहन करने वालों में  हर्षित राय ,मोहित,रमेश, हिमांशु,राजेश,प्रियांशु,रोहित, आदित्य शामिल रहे।

शेयर करे