लोहाघाट। लोहाघाट नगर में त्योहारी सीजन में व्यापारियों को ठगने वाला महिलाओं का एक गिरोह सक्रिय है। जिसने अब तक 10 व्यापारियों को चूना लगा दिया है। व्यापार संघ महामंत्री विवेक ओली ने बताया कि दो महिलाओं ने अब तक लोहाघाट नगर के अंतर्गत 10 व्यापारियों को ठगा गया है। महिलाओं द्वारा ठगी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।
जिसमें विजय पुनेठा, दिनेश होली अजय पुनीता हिमांशु जोशी हिमांशु राय आदि के साथ ठगी की गई है। उन्होंने बताया कि भीड़ भाड़ वाली दुकानों में यह महिलाएं कस्टमर बनकर जाती हैं और दुकानदारको अपनी बातों में उलझा कर ठगी की वारदात को अंजाम देती हैं
सोमवार को पुलिस के सहयोग से इन दो महिलाओं को पकड़ा गया है । यह महिलाएं कस्टमर बन कर दुकान में आती हैं और व्यापारियों को उलझा कर ठगी की वारदात को अंजाम देती हैं।
More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित