April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

गड्ढे भरने की डेडलाइन समाप्त एनएच को एक दिन बाद आया होश

गड्ढे भरने की डेडलाइन समाप्त एनएच को एक दिन बाद आया होश
…. मुख्यमंत्री ने 14 अक्टूबर तक प्रदेश में सभी सड़कों में गड्ढे भरने के दिए थे निर्देश

चंपावत।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की सभी सड़कों को 14 अक्तूबर तक गड्डा मुक्त करने के निर्देश दिए थे। लेकिन चंपावत में एनएच ने डेडलाइन समाप्त होने के एक दिन बाद चंपावत मुख्यालय में गड्ढे भरने का कार्य शुरू किया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर से लोहाघाट के बीच में कई स्थानों में गड्ढे भरे नहीं गए हैं। आज मुख्यमंत्री द्वारा दी गई डेडलाइन 14 अक्टूबर को एनएच द्वारा आनन फानन में चंपावत नगर के अंतर्गत गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा है। कुमाऊं कमिश्नर ने भी एनएच के निरीक्षण के दौरान 14 अक्टूबर से पहले एनएच में गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे।

चंपावत मुख्यमंत्री की विधानसभा होने के बावजूद भी विभाग मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन नहीं कर रहा है। अंतिम तिथि जाने के बाद आज मंगलवार से गड्ढे भरे जा रहे हैं। एनएच के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि एनएच में विभिन्न स्थानों में गड्ढे भरे जा रहे हैं उन्होंने बताया कि कार्य को आज ही पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।

शेयर करे