April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

डिप्टी कलक्टर बने वैभव कांडपाल एआरटीओ के पद पर चयनित हुए अभिनव गहतोड़ी अंजलि चंद बनी खंड शिक्षाधिकारी अवनीश सिंह बने सहायक निदेशक मत्स्य,प्रियंका जोशी बनी जिला सूचना अधिकारी

डिप्टी कलक्टर बने लोहाघाट के वैभव कांडपाल
लोहाघाट : बचपन से ही मेधावी रहे लोहाघाट नगर निवासी वैभव कांडपाल ने उत्तराखंड पीसीएस-2021 में उत्तराखंड में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मई माह में उन्होंने कर एवं राजस्व निरीक्षक परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर नाम जिले का नाम रोशन किया था। वैभव की मां लीला कांडपाल जीजीआइसी लोहाघाट में प्रवक्ता हैं, जबकि पिता राजेंद्र प्रसाद कांडपाल कुमाऊं मंडल विकास निगम से सेवानिवृत्त हैं। वैभव मूल रूप से अल्मोड़ा के जाखनदेवी के रहने वाले हैं। वह लंबे समय से अपने माता, पिता के साथ लोहाघाट में रह रहे हैं। वैभव की प्रारंभिक परीक्षा लोहाघाट शिशु मंदिर में हुई। हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा उन्होंने विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट से उत्तीर्ण की। हाईस्कूल में मैरिट सूची में वह सातवें स्थान पर तथा इंटर बोर्ड परीक्षा में उत्तराखंड में दूसरे स्थान पर रहे थे। बाद में उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक किया। वैभव के डिप्टी कलक्टर बनने पर उनके घर में जश्न का माहौल है।
==
एआरटीओ के पद पर चयनित हुए अभिनव गहतोड़ी
मीना बाजार के वरिष्ठ व्यापारी लीलांबर गहतोड़ी के पुत्र अभिनव गहतोड़ी ने पीसीएस परीक्षा पास की है। उनका एआरटीओ पद पर चयन हुआ है। बचपन से ही होनहार और कुशाग्र बुद्धि के अभिनव ने इससे पूर्व लोवर पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वर्तमान में वे जिला पूर्ति निरीक्षक के पद पर पिथौरागढ़ जनपद में तैनात हैं। अभिनव की सफलता पर परिवार एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उन्होंने अभिनव अपनी सफलता का श्रेय माता मंजू गहतोड़ी और पिता को दिया है। अभिनव ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनकी बहन अपूर्वा गहतोड़ी का भी सहयोग रहा।
==
टनकपुर की अंजलि चंद बनी खंड शिक्षाधिकारी
मैदानी क्षेत्र टनकपुर के ककरालीगेट निवासी अंजली चंद ने भी पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनका चयन खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। उनके पिता प्रकाश चंद होटल व्यवसाई और माता दीपा चंद गृहणी हैं। अंजलि ने कामयाबी का श्रेय माता, पिता के अलावा अपने चाचा एमडीएम स्कूल के प्रबंधक हरेला क्लब के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र चंद को दिया है। अंजलि ने बताया कि टनकपुर के तत्कालीन एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने भी उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने सेंट फ्रांसिस स्कूल टनकपुर से हाईस्कूल एवं नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। बीएससी तथा एमएससी उन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा से की। वर्तमान में वह एमडीएम एकेडमी में एजुकेशनल काउंसलर के रूप में कार्य कर रही हैं।

==
अवनीश सिंह बने सहायक निदेशक मत्स्य
चंपावत के डुंगरासेठी निवासी अवनीश सिंह ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अवनीश मूल रूप से लोहाघाट के बिशंग क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह लंबे समय से अपने माता पिता के साथ चंपावत के डुंगरासेटी गांव में रहते हैं। वर्तमान में वे उत्तरकाशी की बड़कोट तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। उनकी इस सफलीता पर पिता उमेश्वर सिंह एवं माता माधवी देवी सहित परिवार के अन्य लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनका चयन सहायक निदेशक मत्स्य (पशुपालन विभाग) में हुआ है।

प्रियंका जोशी बनी जिला सूचना अधिकारी

प्रियंका जोशी पुत्री श्री हरिनंदन जोशी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट निवासी ग्राम रावलगाँव बाराकोट का पीसीएस परीक्षा पास कर जिला सूचना अधिकारी के पद पर चयन हुआहै।
प्रियंका की माता श्रीमती पुष्पा जोशी ग्रहणी हैं।
प्रियंका बचपन से ही होनहार रही है प्रियंका की प्रारंभिक परीक्षा लोहाघाट ओकलैंड पब्लिक स्कूल से हुई है प्रियंका अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता बड़ी बहन कंचन एवं छोटे भाई शिवम को देती हैं।
प्रियंका की सफलता से उनके गांव में जश्न का माहौल है उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी ने बताया कि प्रियंका की सफलता से क्षेत्र के युवाओं में उत्साह है एवं वह प्रियंका को अपना आदर्श मानकर भविष्य की तैयारी करने का संकल्प ले रहे हैं।

शेयर करे