बच्चे को समय पर उपचार नहीं मिला तो धरने में बैठ गया पिता
-अस्पताल प्रबंधन पर अनदेखी का लगाया आरोप, काटा हंगामा
-अस्पताल प्रशासन ने बुलाई पुलिस, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्ध दी तहरीर
लोहाघाट : उपजिला अस्पताल में बच्चे को समय से उपचार न मिलने पर पिता ने अस्पताल में धरना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ते देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध पुलिस थाने में तहरीर दी है।
गुरुवार को सुंई खैंसकांडे निवासी दिनेश चंद्र चौबे अपने आठ वर्षीय पुत्र शिवम का उपचार कराने उपजिला अस्पताल आए। काफी देर तक बच्चे को उपचार नहीं मिलने पर उन्होंने पहले जमकर हंगामा काटा और बाद में धरने पर बैठ गए। अस्पताल प्रबंधन ने समझाने का प्रयास किया लेकिन रोगी बच्चे के पिता मानने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुला लिया। युवक ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बीमार बच्चे को देखने के लिए डाक्टर नहीं आए। उनके बच्चे को उपचार के देने के बजाय देर तक यहां वहां घुमाते रहे। उन्होंने इमरजेंसी डाक्टर से बच्चे को देखने की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें भी पीठ फेर ली। चिकित्सा अधीक्षक डा. सोनाली मंडल ने बताया कि तीमारदार के बच्चे का उपचार कर दिया गया, लेकिन उसने अस्पताल के डाक्टर से अभद्रता की। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अभद्रता के मामले में उन्होंने पुलिस में तहरीर दी है। इधर बच्चे के पिता दिनेश चौबे ने भी अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीएम और सीएमओ को ज्ञापन भेजा है। साथ ही थाने में उसके साथ डाक्टरों एवं चिकित्सा स्टाफ द्वारा अभद्रता करने और बच्चे के उपचार में लापरवाही करने की तहरीर सौंपी है।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे