April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

गाय चराने गई महिला के साथ दुष्कर्म चंपावत कोतवाली में मामला दर्ज

बलात्कार करने का है आरोप

चंपावत विकासखंड मुख्यालय से 37 किमी दूर के एक ग्रामीण क्षेत्र का मामला

चंपावत। देश में महिलाएं नगरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षित नहीं हैं । चंपावत में ग्रामीणक्षेत्र की महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।

गाय चराने गई एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश म आया है की।   एक मजदूर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। ये तोहमत खुद पीड़ित महिला ने लगाया है। शिकायत पर चंपावत कोतवाली में आरोपित नेपाली मजदूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडिता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। साथ ही धारा 164 के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।

कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक चंपावत विकासखंड मुख्यालय से करीब 39 किमी दूर के एक दूरस्थ गांव की एक महिला 27 अगस्त के अपरान्ह जंगल में गाय-भैंस चरा घर को लौट रही थी। तभी एकाएक पानी की लाइन डालने का काम करने वाला एक मजदूर शंकर लाल ने पीछे से मुंह पर कपड़ा बांधकर जबर्दस्ती जमीन पर पटक दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने 28 अगस्त की रात आरोपित शंकर लाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। चंपावत जिले में काम करने वाला आरोपित मजदूर नेपाली मूल का बताया गया है। मामले की जांच दरोगा राधिक भंडारी को सौंपी गई है।

शेयर करे