April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चंपावत महाविद्यालय की टीम ने अल्मोड़ा परिसर की टीम को 2-0 हराकर फाइनल में प्रवेश किया

चम्पावत। परिसर बनने के बाद सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय चम्पावत परिसर में छात्र-छात्राएं लगातार नए आयाम रचते जा रहे हैं। शिक्षा के साथ ही खेलकूद में भी छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
गुरुवार 29 अगस्त को चम्पावत परिसर के छात्रों की फुटबाल टीम ने विवि स्तरीय प्रतियोगिता में फाइनल में प्रवेश किया। टीम ने लोहाघाट महाविद्यालय की टीम को पेनल्टी शूटआउट में एवं सेमीफाइनल में अल्मोड़ा परिसर की टीम को 2-0 से हराया। टीम के फाइनल में पहुंचने की सूचना से परिसर में खुशी की लहर छा गई। परिसर निदेशक डॉ. नवीन चंद्र भट्ट ने विजेता प्रतिभागियों, टीम मैनेजर हनुमन्त ओली एवं टीम कोच डॉ. भवान सिंह को बधाई दी और कहा कि चम्पावत परिसर नवप्रवर्तन की राह में है एवं यह लगातार आगे बढ़ते रहेगा।
फुटबॉल टीम में कैप्टन ऋतिक तड़ागी, वाइस कैप्टन विकास चौधरी, अमित रावत, करन पटवा, प्रियांशु चौधरी, आयुष गोस्वामी, पारस, राम लखन, पियूष, रोहित, आशीष, यश, सूरज, अंकुर, अभय एवम् मुकेश शामिल हैं। शुक्रवार को फाइनल मैच टनकपुर महाविद्यालय एवं चम्पावत परिसर के बीच में खेला जाएगा।

शेयर करे