शिक्षकों की तैनाती की मांग को कलेक्ट्रेट में गरजे अभिभावक
… 100 किलोमीटर दूर से कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
चंपावत। राजकीय इंटर कॉलेज बिनवाल गांव में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उनका विद्यालय अतिदुर्गम क्षेत्र का विद्यालय है। जिसमें लगभग 06 ग्राम सभाओं के सेवित क्षेत्र के छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत् हैं। वर्तमान में स्थानान्तरण द्वारा विद्यालय से मुख्य विषय के अधिकांश अध्यापकों का स्थानांतरण कर दिया है। विद्यालय में एलटी संवर्ग में 07 पद स्वीकृत हैं। जिसमें से मात्र 03 ही पद हिन्दी, विज्ञान एंवम व्यायाम के अध्यापक कार्यरत हैं। प्रवक्ता संवर्ग में 09 पद स्वीकृत है जिसमें केवल 01 ही पद हिन्दी का कार्यरत है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में अध्यापक न होने के कारण शिक्षा व्यवस्था अत्यन्त बाधित हो रही है। और बच्चों का भविष्य अन्धकारमय हो रहा है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं का हित एंवम भविष्य ध्यान में रखते हुए विद्यालय में अध्यापन हेतु शीघ्रातिशीघ्र तैनाती की मांग की।
खीमानंद बिनवाल ग्राम प्रधान नारायण नाथ पीटीए अध्यक्ष भूपाल गिरी,एसएमसी अध्य्क्ष मोहननाथ, प्रधान प्रतिनिधि चंदन बिष्ट तारादत्त नौटियाल, भावनीदत्त, केशरसिंह, माधवानंद आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे