April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

राजू गड़कोटी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों में हुआ पौधारोपण

राजू गड़कोटी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
लोहाघाट। राज्य आंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी के नेतृत्व में नगर के विभिन्न विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण किया गया.
राज्य आंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनो एवं युवाओं द्वारा नगर क्षेत्र के बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर एवं उप जिला चिकित्सालय के आवासीय भवन के खाली पड़े स्थान पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
गड़कोटी बताया कि विगत 10 वर्षों से समाज के सहयोग से समाज के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम करते हुए समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है जिसके फल स्वरुप विगत 5 वर्षों से नगर क्षेत्र के आसपास वृहद रूप में वृक्षारोपण संपन्न हो रहा है।
गड़कोटी ने बताया कि इस वर्ष भी पूर्व की भांति राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरस्वती शिशु मंदिर एवं यूपी जिला चिकित्सालय के आवासी भूमि में वृक्षारोपण कार्यक्रम विद्यालय छात्राओं एवं यूपी जिला चिकित्सालय के कर्मचारियों के साथ संबंध में बैठकर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
श्री गड़कोटी ने बताया कि उनके द्वारा रोपित वृक्षों की संरक्षण भी समय-समय पर किया जा रहा है जिसके फल स्वरुप वर्तमान में उनके द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ लगाए गए 500 पेड़ पूरी तरह सुरक्षित तथा फल और पर्यावरण में अपना सहयोग दे रहे हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य राकेश सक्सेना चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सोनाली मंडल सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी खुशाल सामंत भास्कर गडकोटी पुनेठा सचिन कुमार गौरव पांडे सूरज कुमार हेमंत पांडे कैलाश मेहता संदीप कुमार लीलाधर जोशी राज किशोर शाह दीपक शाह सचिन कुमार दीपा थापा अंजलि बिष्ट नीता लोहनी ललित पंत पप्पू चंद्र नीलम राय आदि रहे।

शेयर करे