चंपावत। ओखलढुंगा कोल्यारौ (क्वेराल) ताल में एक किशोर के डूबने के बाद पुलिस ने नहाने और घूमने पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इसको लेकर एसपी अजय गणपति ने आदेश जारी किए हैं।
चंपावत विकासखंड के पुनाबे गांव का इंटर का छात्र धीरज तड़ागी (16) पुत्र लक्ष्मण सिंह कुछ दोस्तों के साथ 30 जून को कोल्यारौ ताल में स्नान करने गया था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह डूब गया। बड़ी तादात में पर्यटक पिछले कुछ महीनों से पहुंचते रहे थे। ताल में रोजाना 500 से अधिक लोग स्नान के लिए जा रहे हैं, लेकिन ताल स्थल पर आधारभूत सुविधाओं से लेकर सुरक्षा बंदोबस्त की कमी है। 20 जून को चंपावत के व्यापारियों ने कोल्यारो ताल की सुरक्षा के मुद्दे को पुलिस प्रशासन के सम्मुख उठाया था। पुलिस द्वारा आदेश जज करते हुए कहा कि मानसून में ताल में काफी कीचड़ जमा हो गया है तथा पहुंच मार्ग भी काफी खराब है। अगर कोई व्यक्ति ताल में नहाते घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
ओखलढुंगा कोल्यारौ ताल में नहाने घूमने पर लगा प्रतिबंध

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे