चंपावत। 31 मई 2024 को ओवरसाइट कमेटी अपने भ्रमण पर जनपद चंपावत आ रही है। ओवरसाइट कमेटी के भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त)ए.के सीकरी, सचिव लोक निर्माण विभाग आर.ओ मौर्य, डॉक्टर एन बाला तथा डॉक्टर एस. के गोयल हेलीकॉप्टर द्वारा 31 मई को पूर्वाहन 10.30 बजे जौलीग्रांट से प्रस्थान कर पूर्वाह्न 11.30 बजे सर्किट हाउस हैलीपेड चंपावत पहुंचेंगे।अपने भ्रमण कार्यक्रमानुसार वह चंपावत, लोहाघाट एवं पिथौरागढ़ बाईपास का निरीक्षण करेंगे। तथा अपराह्न 1.30 बजे सर्किट हाउस चम्पावत से ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेंगे।
चंपावत टनकपुर पिथौरागढ़ बाईपास का ओवर साइट कमेटी करेगी निरीक्षण

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे