
मंगलवार को नगर पालिका के ईओ पूरन सिंह बोहरा ने बताया कि लंबे समय से लोग मीट मंडी में व्यापारियों की ओर से खुले में मांस बेचने और सफाई न होने की शिकायतें कर रहे थे। लोगों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने स्वयं मीट मंडी का निरीक्षण किया। जिसमें आरोप सही पाए गए थे। ईओ बोहरा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मीट व्यापारियों को मीट की दुकानों के आगे काले शीशे लगाने होंगे, इसके साथ ही मांस को डीप फ्रीजर में रखना और मांस को खुले में लटकाना नहीं होगा। ईओ ने बताया कि इसके लिए नगर पालिका खाद्य सुरक्षा अधिकारी के संज्ञान में भी यह मामला लाएंगे जिससे वह नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
More Stories
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों का जंतर मंतर में होगा धरना प्रदर्शन
लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने सहित नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा
पाटन पाटनी में तेंदुए ने रात्रि में गौशाला में घुसकर बछड़े को उतारा मौत के घाट