April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मीट व्यापारियों ने दुकानों के आगे काले शीशे न लगाए तो होगी कार्रवाई : ईओ

लोहाघाट। मीट मंडी लोहाघाट में खुले में मांस बेचने पर नगर पालिका मीट व्यापारियों पर करेगी कार्रवाई। इसके लिए नगर पालिका मीट मंडी के व्यापारियों को भेजेगी नोटिस। नियमों का उल्लंधन करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को नगर पालिका के ईओ पूरन सिंह बोहरा ने बताया कि लंबे समय से लोग मीट मंडी में व्यापारियों की ओर से खुले में मांस बेचने और सफाई न होने की शिकायतें कर रहे थे। लोगों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने स्वयं मीट मंडी का निरीक्षण किया। जिसमें आरोप सही पाए गए थे। ईओ बोहरा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मीट व्यापारियों को मीट की दुकानों के आगे काले शीशे लगाने होंगे, इसके साथ ही मांस को डीप फ्रीजर में रखना और मांस को खुले में लटकाना नहीं होगा। ईओ ने बताया कि इसके लिए नगर पालिका खाद्य सुरक्षा अधिकारी के संज्ञान में भी यह मामला लाएंगे जिससे वह नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

शेयर करे