माँ पूर्णागिरी मुख्य मेला क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु चलाया गया संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान
मेला क्षेत्र में में यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 20 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही 01 वाहन सीज
चंपावत । पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश मेलों आदि में श्रद्धालुओं/यात्रियों को सुरक्षित दर्शन कराये जाने व सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने हेतु नशे में वाहन चलाने वालों/ तीव्र गति से वाहन चलाये जाने व ओवरलोडिंग करने व *यातायात नियमों का उल्लंघन* करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 22-05-2024 को *अस्थाई थाना ठुलीगाड़ व अस्थाई थाना भैरव मंदिर पुलिस* द्वारा पूर्णागिरि मार्ग में *हनुमान चट्टी स्थल/ लाधिगाड़ स्थल* पर *उ0नि0 हरीश प्रसाद*- थानाध्यक्ष ठुलीगाड़ व *उ0 नि0 हेमंत सिंह कठैत* – थानाध्यक्ष भैरवमंदिर के संयुक्त कार्यवाही में *हनुमान चट्टी* में संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
दौराने चैकिंग सभी टैक्सी / प्राइवेट वाहनों का गहनता पूर्वक भौतिक निरीक्षण कर वाहन प्रपत्र चैक किये गए। संयुक्त वाहन चैकिंग के दौरान मुख्य मेला क्षेत्र में लगभग *95 वाहनो को चैक* किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल *20 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी* कार्यवाही कि गई व *01 वाहन सीज* कर चालानी न्यायालय में पेश की जएगी।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे