
सोमवार को निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने ठाड़ाढुंगा वार्ड में जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होने कहा कि मोहल्ले में तीसरे और चौथे दिन पानी आ रहा है वह भी केवल 15 मिनट से लेकर 18 मिनट तक। उन्होंने कहा कि ऐसे में जलसंस्थान के पानी से एक आदमी की भी पूर्ति नहीं हो पा रही है। लोगों को कई किलोमीटर दूर जाकर पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि नगर में लगे जलसंस्थान के हैंडपंप भी बीते 10 दिनों से खराब पड़े हैं। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। लोगों ने बताया कि पूर्व में नगर पालिका की ओर से लगे हैंडपंप और सोलर हैंडपंप से कुछ राहत मिल रही है। लेकिन हैंडपंप में भी रात से ही लोगों की लाइन लगनी शुरू हो जा रही है। लोग मीलों दूर जाकर और खरीदकर पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि अगर पांच दिन के अंदर जलसंस्थान ने व्यवस्थाएं सुधारी नहीं तो समस्त लोहाघाट नगर के लोग सड़कों पर उतर जाएंगे। इस मौके पर मोहल्ले के कई महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे