April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई, प्रभारी जिलाधिकारी

 

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई
…यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी

चंपावत। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक प्रभारी जलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभगार में संपन्न हुई। प्रभारी जिलाधिकारी वर्मा ने कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी संबंधित विभाग प्रवर्तन की कार्यवाही कर इसमे कमी लाए।साथ ही उन्होंने अभियान चलाए जाने व लोगों, वाहन चालको को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देकर जागरूक करने के लिए निर्देशित किया।  

 उन्होंने  कहा कि जनपद में वाहन दुर्घटनाओं को शून्य किए जाने हेतु ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, भार वाहनों में यात्री ढोने, वाहन संचालन के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करने, नशे की हालत में वाहन संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग न करने तथा यातायात के नियमों का पालन न करने वालों की तत्काल चालान की कार्यवाही की जाए । तथा सभी थाना चौकिया के सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी माध्यम से भी चालान किया जाए। बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार द्वारा परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा वर्तमान तक जिले में की गई प्रवर्तन की कार्यवाही एवं वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु किए गए कार्यों की जानकारी दी।  उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में वाहन दुर्घटनाओं में गत वर्ष की तुलना में कमी आई है। उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, भार वाहन में यात्री ढोने पर, वाहन संचालन के दौरान मोबाइल प्रयोग करने पर, नशे की हालत में वाहन संचालन, हेलमेट एवं बेल्ट का प्रयोग न करने पर लगातार चालान किये गए हैं। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर सौरव असवाल, सीओ शिवराज सिंह राणा, ईई लोनिवि एमसी पलाडिया, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

शेयर करे