April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

डायट लोहाघाट में बेसिक स्काउट मास्टर कैप्टन कोर्स प्रशिक्षण शुरू

रिपोर्टर : निमिष राय
लोहाघाट। डायट लोहाघाट में सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कोर्स प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया है। प्रशिक्षण में 35 डीएलएड प्रशिक्षु प्रतिभाग कर रहे हैं।
डायट सभागार में प्राचार्य हरक राम कोहली ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण में एलओसी जगन्नाथ गोस्वामी ने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण में स्काउट मास्टर्स गाईड कैप्टन को बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें तंबु निर्माण, ध्वज शिष्टाचार, पुल निर्माण, गांठ बंधन, प्राथमिक चिकित्सा,

हाइकिंग आदि शामिल है। जिला कमिश्नर श्याम दत्त चौबे ने स्काउट गाइड के इतिहास के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम संचालन डायट प्रवक्ता शिवराज सिंह तड़ागी और शिविर संचालन डॉ. अरुण कुमार तलनियां और डॉ. कमल गहतोड़ी ने किया। इस मौके पर जिला कमिश्नर गाइड सुशीला चौबे, जिला प्रशिक्षण आयुक्त नमिता जोशी,जिला सचिव दया कृष्ण जोशी,मनोज भाकुनी, लता आर्या, पारुल शर्मा,दीपक सौराड़ी आदि मौजूद रहे।

शेयर करे