April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पुलिस ने शांति व्यवस्था के लिए लोगों के साथ बैठक की

रिपोर्टर: निमिष रायलोहाघाट। पुलिस थाना लोहाघाट में नवरात्रि और आगामी ईद उल फितर पर्व को देखते हुए बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा।
मंगलवार को सीओ वंदना वर्मा की अध्यक्षता पर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को नवरात्रि,ईद उल फितर और लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा। सीओ ने लोगों से कानून व्यवस्था, यातायात बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर इस मौके पर थाना निरीक्षक अशोक कुमार, एसएसआई चेतन रावत आदि मौजूद रहे। निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, ऋषेश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता, व्यापार मंडल प्रदेश संगठन मंत्री भैरव राय, रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कलीम, ग्राम प्रधान बाराकोट राजू अधिकारी आदि मौजूद रहे
शेयर करे