April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मचपीपल में पानी की समस्या का समाधान न हुआ तो होगा आंदोलन

रिपोर्टर: निमिष राय

लोहाघाट। मचपीपल के कलौटा और गुनबाड़ा तोक पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। लोगों ने जलसंस्थान क्षतिग्रस्त पेयजल को ठीक करने की मांग उठाई। उन्होंने समस्या का समाधान न होने पर आचार संहिता के बाद आंदोलन की चेतावनी दी।
मंगलवार को कलौटा तोक के ग्रामीणों ने बताया कि भैरकोटा तोक के पास मुख्य पेयजल टेंक से गांव में पानी सप्लाई होता है। ग्रामीणों ने बताया कि योजना को बने करीब 30 साल हो गए हैं। तब से जलसंस्थान ने पाइप लाइन को बदला नहीं है। जिस कारण पाइप लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे उनके तोक में करीब एक महीने से पानी बहुत कम मात्रा में आ रहा है। जिस पर लोग नौले, धारों और दूर दराज की पानी पोस्ट में जाकर पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुनबाड़ा तोक की पेयजल पोस्ट में तो बीते दो साल से पानी ही नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जलसंस्थान से कहने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह आचार संहिता के बाद आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। वही जलसंस्थान के अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर सोबन सिंह, धर्म सिंह बोहरा, लाल सिंह, जोगा सिंह, राकेश सिंह, बसंती देवी, उमेदी देवी, गणेश राम, नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।

शेयर करे