लोहाघाट। जीआईसी लोहाघाट में मूल्यांकन के दौरान यूकेलिप्टस के पेड़ से मोटी शाखाओं के गिरने से चार परीक्षक बाल-बाल बच गए। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। विद्यायल प्रबंधन ने वन विभाग से पेड़ के निस्तारण की मांग उठाई।
मंगलवार को स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने बताया कि मूल्यांकन के दौरान शौचाल
य के पास अचानक यूकेलिप्टस के सूखे पेड़ की शाखा के चार हिस्से अचानक गिर गए। पेड़ की शाखाएं गिरने से अफरा-तफ़री मच गई। गनीमत रही कि पेड़ के पास मूल्यांकन कार्य में आए चार शिक्षक परीक्षक बाल-बाल बच गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि पूर्व में इन पेड़ों के निस्तारण के लिए वन विभाग व एसडीएम लोहाघाट को भी विद्यालय की ओर से आग्रह किया जा चुका है। किंतु वर्षों से इन पेड़ों का निस्तारण नहीं हो पाया है। यह पेड़ विद्यालय के छात्रों और राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। प्रधानाचार्य ने एक बार फिर से प्रशासन और वन विभाग से पेड़ों के निस्तारण की मांग उठाई।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई