April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

Breaking News – प्रदेश सरकार ने बना लिया अगले 14 दिन कर्फ्यू का प्लान, जानिए कहाँ बढ़ेगी पाबंदी और कहाँ मिलेगी राहत

देहरादून -/ उत्तराखंड में 25 मई तक कोविड कर्फ्यू लागू है। 24 मई तक प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण और कोविड कर्फ्यू के प्रभावों का पूर्ण रूप से आकलन करेगी और उसके बाद आगे की रणनीति तय करेगी। प्रदेश के मैदानी जिलों में संक्रमण की कम होती दर से सरकार कुछ राहत में है। शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है और साथ ही उन्होंने संकेत दिए कि 24 मई तक मामलों में लगातार कमी आई तो सरकार कोविड कर्फ्यू में कुछ ढील देने का मन बना सकती है परंतु कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होगी तो सरकार कर्फ्यू के तहत पाबंदियों को जारी रखेगी और इसे सख्त कर सकती हैं।

सूत्रों के अनुसार, प्रदेश सरकार ने अगले 14 दिन के लिए खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत कोरोना के मामलों में कमी होने पर बाजारों को एक दिन छोड़कर खोलने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन 10 जून तक सरकार शाम को बाजार खोलने के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं है। सरकार का मानना है कि शाम के समय बाजारों में ज्यादा भीड़ होती है, इससे संक्रमण फैलने का खतरा है।

प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लागू होने के बाद मैदानी जिलों में कोरोना संक्रमण की दर में कुछ कमी आई है। 12 मई से 18 मई के बीच देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में पॉजिटिविटी दर 20 फीसदी से कम रही। केवल नैनीताल जिले में 20 फीसदी से अधिक है।शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश में वर्कशाप खोलने पर कोई रोक नहीं है। लेकिन वर्कशाप में कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा।

शेयर करे