April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश मानसेरा को मुख्यमंत्री का मीडिया सलाहकार बनाया गया

चम्पावत। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को मुख्यमंत्री का मीडिया सलाहकार
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा
वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश मानसेरा

बनाया गया है। हल्द्वानी निवासी श्री मानसेरा को मुख्यमंत्री कार्यालय में मीडिया सलाहकार बनाये जाने के आदेश जारी हो गये हैं। एनडीटीवी इंडिया के लिए कार्य करने वाले मानसेरा लंबे समय से उत्तराखंड में पत्रकारिता के साथ समाज सेवा भी करते हैं। गरीब असहाय लोगों के लिए हल्द्वानी में शुरू किया गया थाल थाल सेवा पूरे उत्तराखंड में चर्चित है।

वह कई पुस्तकें भी लिख चुके हैं। इसके अलावा कुमांऊ की प्रसिद्ध गोला नदी पर उनके द्वारा निर्मित डाक्यूमेंट्री और दाज्यू बोले भी काफी चर्चित रही है। उनका एक उपन्यास मंगली एक पटकथा भी काफी चर्चित रहा है। दिनेश मानसेरा के मुख्यमंत्री कार्यालय में मीडिया सलाहकार बनने से प्रदेश भर के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है। चम्पावत के पत्रकार सतीश जोशी जगदीश राय, सूरज सिंह,गिरीश सिंह बिष्ट, योगेश जोशी,चंद्रशेखर जोशी,नवल जोशी, मुकेश सकटा,कमलेश भट्ट, ललित भट्ट आदि ने उनको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

शेयर करे