देहरादून/चम्पावत –
उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू सरकार लगाने जा रही है, इसके संकेत मुख्यमंत्री के साथ साथ कई मंत्री भी दे चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि आज शाम तक इसके आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे। इसके तहत 25 मई तक प्रदेश में एक हफ्ते का और सख्त कोरोना कर्फ्यू लगने जा रहा है। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि वह एक साथ कर्फ्यू लगाने की घोषणा नहीं कर रही है और हफ्ते दर हफ्ते इसको बढ़ाया जाएगा।
यह स्पष्ट है कि कोरोना कर्फ्यू का असर दिख रहा है प्रदेश में अब संक्रमित लोगों के आंकड़े 20 दिनों बाद पहली बार पाँच हजार के नीचे आए हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की ढील दी जानी ठीक नहीं होगी और जो आंकड़े कर्फ़्यू के चलते कुछ सुधारात्मक मिले है वो भी ख़त्म हो जाएंगे।
अंदेशा लगाया जा रहा है कि सरकार 18 मई को 12 बजे तक राशन और अन्य दुकानें खोलने के निर्देश देगी जो कि उसके बाद 22 मई तक ही खुल पायेंगी। वही शादियों को लेकर सरकार अपना फैसला स्पष्ट कर चुकी है कि सभी मेहमानों और दूल्हा – दुल्हन को भी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। हालांकि जनता का दबाव है कि प्रदेश में शादी के आयोजनों पर भी पाबंदी लगाई जाए। सरकार प्रदेश की स्थिति पर 22 या 23 मई को बैठक कर आगे के निर्णयों पर विचार करेगी। तब तक स्थिति ऐसी ही बनी रहने के संकेत मिल रहे है। वही आवश्यक सेवाओ की दुकानों को भी सुबह 7 से 10 तक खोलने के आदेश लागू रहेंगे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे