April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

अधिवर्षता की सेवा पूर्ण करने पर सीओ विपिन चन्द्र पन्त को दी विदाई

चंपावत। अधिवर्षता की सेवा पूर्ण करने पर सीओ विपिन चन्द्र पन्त को विदाई देने के लिए पुलिस लाइन में विदाई समारोह हुआ। डीएम नवनीत पाण्डेय व एसपी अजय गणपति सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी। अपने सेवा काल में सीओ विपिन पंत को अन्वेषण में उत्कृष्ट विवेचना के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार पदक से सम्मानित हो चुके हैं।कल राज्यपाल के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए उन्हें आज विदाई दी गई। उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई दी गई और उनके स्वस्थ एवं समृद्धशाली होने तथा अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना की गयी साथ ही उनके सरल, मृदु, शान्त तथा शालीन स्वभाव की सराहना करते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं *मंगलमय जीवन* की प्रार्थना की । इस दौरानउन्होंने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवो को साझा किया । उन्होंने गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश, जनपद नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, देहरादून एवं जनपद चम्पावत में अपनी सेवाएं दी। अपने कार्यकाल में उन्होंने बेहतरीन कार्य किया । शिव कल के दौरान उन्हें कई पदक और सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें

वर्ष 2016- सराहनीय सेवा के लिए(सेवा के आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
वर्ष 2022- सराहनीय सेवा के लिए(सेवा के आधार पर) राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक
वर्ष 2023- उत्कृष्ट सेवा के लिये (सेवा के आधार पर) *उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से नवाजे जा चुके हैं।

शेयर करे