April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

माता-पिता के साए से महरूम तल्लादेश के शंकर और पंकज को मदद की दरकार

चंपावत। तल्लादेश की रमैला ग्राम पंचायत चौड़ी गाँव के दो  बच्चे जिनके सर से मां-बाप का साया उठ चुका है उन्हें मदद की दरकार है।  शंकर व पंकज उम्र 14 वर्ष व 10 वर्ष की माता जी सुनीता देवी ( मृत्यु 28 अगस्त-2023) व पिता जी सूरज सिंह( मृत्यु 2014)दोनों ही का निधन हो गया था । अब इनकी परवरिश की जिम्मेदारी इनकी दादी परु देवी जो कि, 68 साल से भी ऊपर की हैं, पर आ गई है। इन बच्चों की माता जी की छमासी 22 फरवरी को होनी है।  सुनीता देवी जी ने मंच साधन सहकारी समिति से 50000 रू का कृषि लोन लिया था जिसमें से लगभग 46000 ₹ का बकाया है ।  और लोन चुकाने से पहले ही गत वर्ष माताजी सुनीता देवी का भी निधन हो गया है । लगभग 15-20 हजार का खर्चा छमासी में भी आएगा. कुल मिलाकर 60000₹ की दरकार है । इसलिए इन बच्चों को आप सभी के सहयोग की जरूरत है आप लोग अपने स्तर से भी सहयोग कर सकते हैं। . Sbi account no. 31157390625 paru devi

IFSC code – SBIN0011408
है। गरीब निर्धन बच्चों को आपकी मदद की दरकार है।

शेयर करे