पाटी (चंपावत)। शराब के नशे में शहर के व्यापारियों से अभद्रता कर हुड़दंग करने वाले पाटी थाने के कांस्टेबल को एसपी के द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
वहीं साथ ही साथ अभद्रता की अनदेखी करने पर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है। जिसके बाद लोहाघाट के दरोगा हरीश प्रसाद को पाटी का एसओ बनाया गया।
पाटी थाने में तैनात कांस्टेबल आसिफ अंसारी ने बुधवार सुबह यहां बाजार में शराब के नशे में हुड़दंग मचाया। आरोप है कि शराब के नशे में धुत कांस्टेबल ने मास्क तक नहीं पहना था।
कांस्टेबल की इस अभद्रता से तंग आकर कुछ लोगों ने वीडियो बना दिया। बाद में व्यापार संघ अध्यक्ष गोपेश पचौली सहित कुछ व्यापारियों ने इस मामले की सूचना एसपी को दी।
इसके बाद सीओ अशोक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच हालात का जायजा लेकर आवश्यक कार्रवाही की। चिकित्सकीय परीक्षण में भी आरोपी कांस्टेबल के शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद देर शाम एसपी लोकेश्वर सिंह ने कांस्टेबल आसिफ को निलंबित कर दिया।
एसपी ने बताया कि कांस्टेबल दो-तीन दिन से ऐसी हरकतें कर रहा था, जबकि हुड़दंग करने और ड्यूटी के वक्त शराब पीने वाले कांस्टेबल की जानकारी न देने पर थानेदार नवल किशोर को लाइन हाजिर किया गया है।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे