लोहाघाट। लोहाघाट में सरयू पेयजल लिफ्ट योजना की मांग को लेकर नगर वासियों ने प्रदर्शन किया।
बुधवार को चौक बाजार में कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शैलेन्द्र राय के नेतृत्व में विभिन्न संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नगर में पेयजल की समस्या वर्षों से बनी हुई है। कई बार मांग के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जलसंस्थान लोगों को लोहावती नदी का दूषित पानी पिलाता है। लोगों ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी का 11 फरवरी को लोहाघाट का प्रस्तावित दौरा है। जिसमें नगर के लोग केवल सरयू लिफ्ट पेयजल की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग उठी थी। 2013 में भी इसकी डीपीआर बनी थी, लेकिन फिर यह ठंडे बस्ते में पड़ गई है। उन्होंने कहा कि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भी सीएम के समक्ष पूर्व में सरयू लिफ्ट की मांग की थी। जिसमें सीएम ने इसका स्वागत किया था। लोगों ने कहा कि सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के धरातल में आने के बाद नगर के साथ आसपास के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस मौके पर प्रकाश साह, मुकेश गोरखा,सतीश साह,अनिल राय,बबलू वर्मा, शंकर नाथ, नकुल साह, महेश जोशी, ललित साह,जितेंद्र साह, संजय राय, जगदीश बोहरा, महेश बोहरा,करन साह,अमित शर्मा,राकेश मेहता,नवल राय, लोकेश पांडेय, चन्द्रमोहन जोशी, नरेश, जोगेंद्र सिंह आदि कई लोग मौजूद रहे।
लोहाघाट में सरयू पेयजल लिफ्ट योजना की मांग को लेकर नगर वासियों ने प्रदर्शन किया।

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे